
कैंसर जैसी समस्याओं से बचाए ’’चावल की भूसी का तेल’’
’’चावल की भूसी का तेल’’ पोषण के लिए लाभदायक उत्पाद है। इस ही बात को मद्देनजर रखते हुए वाॅयस ने बाजार से इस उत्पाद के 9 प्रमुख ब्रांडों का चयन किया। इस अध्ययन के अनुसार यह तेल कैंसर और अल्सर जैसी बीमारियों से बचाए रखने में भी मदद करता है। आखिर ’’चावल की भूसी का तेल’’ क्या है ? और किस तरह से ये सेहत के लिए लाभदायक है? अधिक जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट, 9 ब्राडों का तुलनात्मक परीक्षण
पेंशन एक, फायदे अनेक
सयानी उम्र में आर्थिक स्वतंत्रता बहुत ही अहम पहलु है। इस ही जरूरत को समझते हुए बैंकों ने पेंशन प्लान की सुविधा लोगों के आगे रखी है। समय के साथ इन प्लान्स की नीतियों में भी विकास हुआ है। लिहाजा, आज पेंशन प्लान केवल पेंशन नहीं बल्कि आपका एक मुश्त निवेश व मृत्यु के बाद आश्रितों को कवर भी देता हैं। अधिक जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट
अपनी आवश्यकता अनुसार खरीदें लैपटाॅप
आमतौर पर लैपटाॅप की वाइड वरायटी आपको अक्सर लैपटाॅप खरीदने के दौरान सोच में डाल देती है। बहुत मुश्किल हो जाता है, कि आप कौन सा ब्रांड व माॅडल खरीदें और कौन सा छोड़ें। आपकी इस ही समस्या का समाधान करने के लिए पढ़िए लैपटाॅप के टाॅप 20 ब्रांड्स की सर्वेक्षण रिपोर्ट।
स्वेच्छा मृत्यु का दावा , आपका अधिकार
कई लोगों के जीवन में एक ऐसा समय भी आता है, जब किसी गंभीर बीमारी को झेलते हुए सालों निकल जाते हैं, लेकिन व्यक्ति उस पीड़ा को अंतिम सांस तक झेलते हुए मृत व्यक्ति कि तरह अस्पताल के किसी बिस्तर पर पड़े रहने को मजबूर होता है। ऐसे कई मामले प्रकाश में आने के बाद सरकार ने ’मृत्यु के अधिकार’ को मंजूरी दे दी है। लेकिन, इसमें कुछ नीयम , शर्ते व हालात शामिल है।
कंस्यूमर वाॅयस पत्रिका
कंस्यूमर वाॅयस पत्रिका सकस्क्राइबरों को अधिक जागरुक बनाने का एक जरिया है। पत्रिका में छपे लेख के माध्यम से पाठक खुद को उत्पाद से जुड़े तथ्यों के प्रति सशक्त और जानकार बना सकता है, साथ ही निर्माता व कंपनी द्वारा किए गए दावों की हकीकत को भी परख सकता है।
पत्रिका में यह भी खास
- सर्वोच्च खरीद व किफायती उत्पाद - उत्पादों की समीक्षा व संबंधित सुझाव
- वित्तीय सलाह - बैंकिंग और वित्तीय सेवा डेस्क द्वारा
- शिक्षा प्रद लेख व संबंधित मामले सहित ग्राहकों का असल अनुभव
If you are not a member of Consumer VOICE yet and wish to get unlimited access to all our articles, sign up here or
Contact Us: www.consumer-voice.org | i